बिहार : राजधानी के पॉश एरिया से अपहृत लड़की को एसआईटी ने खोज निकाला

Bihar-Shaastri

पटना : पटना से लापता लड़की को एसआईटी और पटना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है।

शास्त्री नगर थाना की पुलिस का कहना है कि 28 जनवरी को बदमाशों ने एक महिला तनु कुमारी उर्फ संतोषी कुमारी का अपहरण उनके घर के गेट के पास से कर लिया था। जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया। फिर महिला की सकुशल बरामदगी के लिए एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकिन लड़की का कहीं कोई अता पता नही चल पाया।

एसआईटी को गुप्त सूचना मिली कि लड़की लालगंज के जहानाबाद गांव मे आरोपी गाड़ी चालक के घर मे है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसआईटी की टीम ने बताए गए जगह पर छापेमारी की। टीम ने छापेमारी के दौरान उक्त महिला सहित आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया कि लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है। चालक को गिरफ्तार करते हुए उस गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।