बिहार : सीतामढ़ी के गर्ल्स हॉस्टल में मचा हड़कंप, 40 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

Bihar-Sitamadhi-Hospital

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी के कस्तूरबा गांधी स्कूल स्थित गर्ल्स हॉस्टल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाना खाने के बाद अचानक एक-एक कर 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी. इन सभी बीमार छात्राओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर है. यह मामला सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड के भाटोलिया गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास का है. बताया जा रहा है कि छात्राओं को परोसे गए खाने में छिपकली गिर गई थी. खाना खाने के बाद एक-एक कर छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी.

जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात भोजन में चिकन बना था. खाना खाने के बाद करीब 40 छात्राओं को उल्टी एवं चक्कर की शिकायत होने लगी. देखते देखते एक एक करके कई छात्राएं बेहोश हो गयी. जिसके बाद सभी बच्चियों को अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से बीमार आठ छात्राओं को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

छात्राओं ने बताया कि जब सभी की हालात खराब होने पर खाने के बर्तन में देखा गया तो छिपकली पाई गई. अस्पताल उपाधीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि विषाक्त भोजन के कारण इन छात्राओं का स्वास्थ्य खराब हुआ है, इस मामले में उल्टी एवं चक्कर आना स्वाभाविक है. वहीं प्रधानाध्यापक मनोज शाही का कहना है कि रसोईयां द्वारा सूचना मिलने पर बच्चियों को अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने पर एसडीओ ललित राही, बीईओ अर्चना कुमारी आदि ने पहुंचकर इलाजरत बच्चियों का जायजा लिया और शाम तक अस्पताल में ही रखने का निर्देश दिया.