झारखंड चुनाव के लिए नामांकन शुरू, बीजेपी के सत्येंद्र नाथ तिवारी और कमलेश सिंह ने भरा पर्चा

BJP-Satyendranath

रांची : भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्येंद्र नाथ तिवारी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे की मौजूदगी में झारखंड की गढ़वा विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सत्येंद्र नाथ तिवारी का मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार और राज्य के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से होगा.

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में ठाकुर ने तिवारी को 23,522 मतों से हराया था. तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस सीट पर बड़े अंतर से जीतूंगा, क्योंकि इस बार मेरे लिए इस सीट पर कोई चुनौती नहीं है.’’

उन्होंने दावा किया कि झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री ठाकुर ने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. तिवारी ने कहा कि ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं. दुबे ने दावा किया कि बीजपी झारखंड में हरियाणा जैसी जीत दर्ज करेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

हाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से बीजपी में शामिल हुए कमलेश सिंह ने पलामू जिले की हुसैनाबाद विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.  सिंह ने कहा, “मुझे बीजपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका दिए जाने पर गर्व है. मैं इस बार 25,000 से भी ज्यादा मतों के अंतर से सीट पर जीत हासिल करूंगा.”

कमलेश सिंह ने 2019 के विधानसभा चुनाव में राकांपा के टिकट पर इस सीट से राजद के संजय कुमार सिंह यादव को 9,849 मतों से हराया था. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *