हैदराबाद : आंधी में गिरी चेरलापल्ली रेलवे स्टेशन की छत, 4 महीने पहले हुआ था उद्घाटन

cherapalli-railway-terminal -roof-collapse

हैदराबाद : हैदराबाद के चेरलापल्ली रेलवे स्टेशन की छत आंधी पानी में ध्वस्त हो गई है. 413 करोड़ की लागत से बने चेरलापल्ली रेलवे टर्मिनल का उद्घाटन चार महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. लेकिन उद्घाटन के बाद इस स्टेशन की छत पहली आंधी भी नहीं झेल सकी. गनीमत रही कि स्टेशन के मुख्य एंट्रेंस की छत गिरी है और इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना किया है और छत की मरम्मत के आदेश दिए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को हैदराबाद में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी. इस दौरान स्टेशन पर छत की रेलिंग से लेकर दक्षिणी मुख्य द्वार की छत भी धराशायी हो गई थी. अभी हाल ही में यहां वेटिंग एरिया में छत से पानी के रिसाव की शिकायत आई थी. इस संबंध में रेलवे ने ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन अब छत गिरने की वजह से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.

रेलवे के महाप्रबंधक पहुंचे स्टेशन : घटना के बाद दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने स्टेशन का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना का ब्यौरा लिया और चेतावनी दी कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो. उन्होंने क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का निर्देश देते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा. इसी क्रम में उन्होंने अन्य स्टेशनों पर हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के भी आदेश दिए हैं.

413 करोड़ की लागत से बना टर्मिनल : जानकारी के मुताबिक हैदराबाद और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का दबाव कम करने के लिए चेरलापल्ली रेलवे टर्मिनल का निर्माण किया गया है. चार साल पहले 413 करोड़ की लागत से इस विश्वस्तरीय स्टेशन का काम शुरू किया गया, वहीं काम पूरा होने के बाद इसी साल जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुवल तरीके से इसका उद्घाटन किया था. दावा किया गया था कि इस स्टेशन में हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं होगी. इस टर्मिनल में छह एस्केलेटर, सात लिफ्ट, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वेटिंग एरिया, एक प्रीमियम वेटिंग लाउंज के अलावा कई अन्य सुविधाएं दी गई हैं.