Dark Web : कौड़ियों के भाव बिक रहा आपका सोशल मीडिया अकाउंट

Dark-Web

नई दिल्ली : अगर आपको लगता है कि आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स सुरक्षित हैं, तो जरा सोचिए! डार्क वेब पर महज 450 डॉलर (करीब 38,600 रुपये) में हैकर्स किसी का भी इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ईमेल या वेबसाइट हैक करने की सर्विस बेच रहे हैं। ये साइबर अपराधी टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपने गैरकानूनी काम का प्रचार कर रहे हैं और लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

हाल ही में अहमदाबाद की एक महिला का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन जब महिला ने साइबर पुलिस में शिकायत की, तो वे पीछे हट गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डार्क वेब पर कई ग्रुप सक्रिय हैं, जो अकाउंट और डेटा चोरी करने का अवैध कारोबार चला रहे हैं। इससे पहले राजकोट के एक अस्पताल के CCTV कैमरे भी विदेशी हैकर्स द्वारा हैक कर लिए गए थे।

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये अपराधी फिशिंग अटैक के जरिए लोगों के पासवर्ड चुरा लेते हैं और फिर उन्हें बेचकर मोटा पैसा कमाते हैं। डार्कवेब पर कई ग्रुप्स इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, वेबसाइट, स्कूल-कॉलेज डेटा तक को हैक करने की सर्विस दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनकी कीमत सिर्फ 450 डॉलर से शुरू होती है, जिससे ये किसी के लिए भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।