मप्र : शिवपुरी में नाव पलटने के बाद मिले 7 शव, होली फाग के लिए जा रहे थे सिद्ध बाबा मंदिर

Dead-Body-karnataka

शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले माता टीला डैम में कल सिद्धबाबा बाबा मंदिर पर गए 7 श्रद्धालु नाव पलटने से लापता हो गए थे। आज NDRF की टीम ने 7 शवों को बरामद कर लिया है। 8 लोगों को कल ही सुरक्षित बाहर निकाला था। एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम करीब 5 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार कई लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया।

हादसे में बचे नाविक प्रदीप लोधी के मुताबिक, सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना पर दुख जताया है। वे जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। यह सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दी जाएगी।