दिल्ली : दो कारों की टक्कर में महिला नर्स की मौत, डॉक्टर पति घायल

yupi-car-accident-highway-injuried

नई दिल्ली : बेगमपुर इलाके में सोमवार रात सेंट्रो और स्कॉर्पियो कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सेंट्रो कार में सवार महिला नर्स की मौत हो गई, जबकि उनके डॉक्टर पति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी कार चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सेक्टर-36 कट हेलीपैड से रिठाला रोड के पास दो कारों में टक्कर होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही बेगमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर सैंट्रो और स्कॉर्पियो कार क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी मिलीं। सेंट्रो कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। वहीं स्कॉर्पियो कार को मौके पर छोड़कर उसका चालक गायब मिला। पुलिस ने दंपति को तुरंत अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके पति का इलाज चल रहा है। मृत महिला की पहचान बवाना निवासी ज्योति (47) जबकि पति की पहचान विजयंत (47) के रूप में हुई है। वह बयान देने की हालत में नहीं हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत ज्योति कनॉट प्लेस स्थित लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्टाफ नर्स थी। वहीं उनके घायल पति विजयंत बवाना के एक निजी अस्पताल में दंत चिकित्सक हैं। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। पता चला कि स्कॉर्पियो कार ने सामने से आकर सेंट्रो कार को टक्कर मारी थी। पुलिस स्कॉर्पियो कार चालक के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया।