यूपी : एमआरएल फैक्ट्री देर रात लगी आग, करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख

Delhi-Factory

नोएडा : ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एमआरएल फैक्ट्री में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी कर्मचारी काम कर रहे थे ।आग की लपटें उठाता देख कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पुलिस के साथ दमकल विभाग के अधिकारी भी सूचना पर घटनास्थल पहुंच गए। आग किस कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।

शुक्रवार की देर रात सूचना प्राप्ति हुई कि सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एमआरएल टायर फैक्ट्री साइट बी औद्योगिक क्षेत्र में आग लगी है। पुलिस टीम के साथ दमकल की 15 गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।