दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पुलिस ने बंद कराई मीट की दुकानें

Delhi-Meat-Shop

मोदीपुरम/मेरठ : दिल्ली−देहरादून हाईवे-58 पर पुलिस ने मीट की दुकानें, रेस्टोरेंट और ठेलों को बंद करा दिया है। इस क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी मीट की दुकान खुली पाई गई तो मुकदमा दर्ज होगा और सामान जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दो अगस्त को पावन शिवरात्रि का पर्व है। आज सोमवार से सावन का पवित्र महीने का शुभारंभ हो गया है। मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ जलाभिषेक को उमड़ रही है। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर दून हाईवे-58 से निकलना शुरू हो गए हैं। जिसके चलते पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर जो भी मीट की दुकान, रेस्टोरेंट और ठेले लगे थे, उन सबको बंद करा दिया है। साथ ही शराब की दुकानों को त्रिपाल से ढकवा दिया गया है।

रुड़की रोड पर सोफीपुर गेट के पास और कंकरखेड़ा में सरधना बाईपास फ्लाईओवर के नजदीक रविवार रात को मीट की दुकान खुली थी, जिसे पुलिस ने बंद कर दिया। साथ ही दोबारा इस तरह की हरकत करने पर मुकदमा दर्ज की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *