धनबाद : चर्चित आमाघाटा मामले में बालिका को शुक्रवार को पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट में प्रस्तुत किया। सीडब्लूसी द्वारा गठित टीम की महिला सदस्य भी बच्ची और उसके परिजनों के साथ थी। जहां पॉक्सो न्यायाधीश ने इस मामले में कोर्ट रूम से ही सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी से बातचीत की।
वही अनुसंधान पदाधिकारी अमृता खलको के अलावा सीडब्लूसी द्वारा गठित टीम की सदस्य ज़िला बाल संरक्षण इकाई से अनीता पंडित और झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की सीता कुमारी भी साथ थी।
न्यायाधीश ने बच्ची से बातचीत किया। सीडब्लूसी के आग्रह पर डीएलएसए सचिव अवर न्यायाधीश राकेश रौशन ने बच्ची एवं उसके मातापिता को ब्लैंकेट दिया। जबकि डीसीपीयू की ओर से चप्पल आदि उपलब्ध कराया गया।
सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर बालिका के परिवार को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया हैं। इस संदर्भ में सीडब्लूसी नवादा का भी सहयोग मिला है।