धनबाद : शहर के अशर्फी अस्पताल के समीप गोली कांड मामले में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर डीएसपी लॉ एंड आर्डर दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि गोलीकांड मामले में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जिसके बाद जल्द से जल्द अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी की जाएगी।
वही डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने घटनास्थल के समीप लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही पुलिस ने सड़क पर गिरे खून का सैंपल भी ले लिया है। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया। जबकि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया।
बताते चले कि साइन डेवलपर में जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी नामक व्यक्ति का कार्यालय है। जहां अपनी कार से उतरकर वह अपने कार्यालय की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे हैं तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद उक्त व्यक्ति जमीन पर गिर गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीं मौके पर कई थाना प्रभारी समेत कई वरीय पुलिस मौजूद है।
बता दे कि पिछले दिनों जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी को पूर्व गैंगस्टर प्रिंस खान ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद शहाबुद्दीन जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया था। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)