धनबाद-NewsXpoz : शहर के बैंक मोड़ थाना अंतर्गत नया बाजार में अपराधियों ने सोमवार की शाम को दिलेरी दिखाते हुए अरशद आलम उर्फ़ बाबला को सरेआम गोली मार कर फरार हो गए। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घायल अरशद आलम उर्फ़ बाबला को आनन-फानन में जोड़ाफाटक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहाँ से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह है घटना : नया बाजार निवासी अरशद आलम रोजाना की भांति सोमवार की शाम अपनी गाड़ी पर सवार होकर नया बाजार पहुंचे। जहाँ उसने एक गली में गाड़ी पार्क किया। इसी दौरान अपराधियों ने पिस्टल से उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद वह गिर पड़े। इस दौरान अपराधी पिस्टल घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गए। लोगों की मदद से अरशद आलम को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटना स्थल से बरामद किया पिस्टल : गोलीबारी की सूचना पर डीएसपी समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी नया बाजार घटना स्थल पर पहुंचे। जहाँ वारदात स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ घटना स्थल से एक पिस्टल बरामद हुई है, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)