धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा सह नोडल पदाधिकारी राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना नियाज अहमद द्वारा राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नोडल पदाधिकारी नियाज अहमद ने उपस्थित प्रतिभागियों को योजना के महत्व और इसके सुचारू क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में तकनीकी टीम ने पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया, दस्तावेज अपलोडिंग व व्ययन पदाधिकारी द्वारा सत्यापन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
साथ ही, योजना से जुड़े तकनीकी समस्याओं और उनके समाधान भी साझा किये। उन्होंने बताया कि शनिवार को सभी विभाग के डीडीओ को भी इसकी प्रशिक्षण दी जाएगी। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, प्रशिक्षक, समेत विभिन्न विभागों के कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहें।