धनबाद : पत्नी के साथ झगड़ा होने पर युवक ने खाया सल्फास की गोली, मौत

Dhn-Baliyapur-Poision

धनबाद : बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगड़िया में मंगलवार को युवक ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर लिया।बताया जाता है कि बेलगड़िया निवासी सूरज कुमार मंगलवार की सुबह सल्फास की गोली खाने से गंभीर हो गया। जिसके बाद परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पत्नी के साथ झगड़ा होने पर युवक ने सल्फास की गोली खा लिया था। सूरज कुमार तमिलनाडु में एक निजी कंपनी में काम करता था। होली पर्व में सूरज अपने घर बेलगड़िया आया हुआ था।  इसी सप्ताह उसकी वापसी की टिकट भी थी। परन्तु सल्फास की गोली खाकर सूरज ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।

 वही अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना सरायढेला पुलिस को दे दी है। युवक के शव को फिलहाल अस्पताल के मॉर्चुरी में रखा गया है। बुधवार को परिजनों के फर्दबयान के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।