धनबाद : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत कुमारधुबी व बराकर स्टेशन के बीच शुक्रवार को बराकर पुल के समीप एक युवक का शव मिला। शव दो भागों में कटा हुआ था।
जिसके बाद कुमारधुबी स्टेशन मास्टर की सूचना पर चिरकुंडा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद SNMMCH भेज दिया। पुलिस ने शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस मृतक के परिजनों से बात हो सकी।
मृतक की पहचान कतरास के सलानपुर निवासी महेश यादव के पुत्र संदीप कुमार यादव (19) के रूप में हुई है । मृतक का पैतृक गांव नवादा (बिहार) है। दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु धनबाद SNMMCH से भेज दिया गया और परिजन को भी मोबाइल से सूचित कर दिया गया है।
सूचना पाकर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। लेकिन विलंब होने के कारण शुक्रवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सुपुर्द किया जाएगा।
वही थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि कुमारधुबी स्टेशन मास्टर की सूचना पर शव को बरामद किया गया है। मामले में यूडी कांड अंकित कर हर बिंदु पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के परिजन के लिखित शिकायत व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।