धनबाद : ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध व्यक्ति बुरी तरह से घायल, स्थिति गंभीर

Dhn-Barmasiya

धनबाद : बुधवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। मामले को लेकर बताया जाता है कि यह हादसा बरमसिया फाटक के समीप हुआ है। हादसे में घायल व्यक्ति का एक हाथ शरीर से अलग हो गया है।

 वहीं घायल व्यक्ति की पहचान वेस्ट बंगाल के दुर्गापुर के रहने वाले लगभग 65 वर्षीय सुरेश महतो के रूप में हुई है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल भर्ती कराया है. जहां घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।