धनबाद : ट्रेलर की चपेट में आने से एक की मौत, चालक घायल

Dhn-Barwaadda

धनबाद : जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरापीपर के समीप एक ट्रेलर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि ट्रेलर चालक को गंभीर चोट आई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुजरात से बंगाल जा रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसके बाद डिवाइडर पर पौधा लगा रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।

बताते चले कि ट्रेलर चालक विनोद कुमार के पैर में गंभीर चोट लगी है। जबकि डिवाइडर पर पौधा लगा रहे सुभाष कुमार की मौत हो गई है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।