धनबाद : पुरानी रंजिश को लेकर व्यक्ति पर किया चाकू से हमला, स्थिति गंभीर

Dhn-Bhuli

धनबाद : जिले के भूली थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर के समीप बुधवार की सुबह पड़ोस के युवकों ने एक व्यक्ति को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भूली आजाद नगर निवासी हरिन्द यादव को पुरानी रंजिश में पड़ोस के श्री यादव, बेटे उमेश यादव, दिनेश यादव ने कृष्ण मंदिर के समीप चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वही घायल व्यक्ति हरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह वह सामान लाने बाजार जा रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के लोगों ने उनपर हमला कर दिया। उक्त व्यक्ति के पास कुछ रुपए , चैन छीनकर फरार हो गए। वही पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत भूली ओपी में कर दिया है।