धनबाद : महाकुंभ से लौट रहे बाइकर्स हादसे का शिकार, एक की मौत

Dhn-Bikers-accident-death

धनबाद-NewsXpoz : दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे एनएच-19 पर रविवार की सुबह सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है।

धनबाद : महाकुंभ से लौट रहे बाइकर्स हादसे का शिकार, एक की मौत👉👉 newsxpoz.com/dhn-bikers-a…दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे एनएच-19 पर रविवार की सुबह सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-02-16T06:37:18.963Z

यह है मामला : धनबाद जिले के निरसा में अहले सुबह महाकुंभ से लौट रहे बाइकर्स सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमे एक युवक की मौत हो गई है। सभी बाइकर्स पश्चिम बंगाल के कोलकता के कारा तल्ला बेहाला के रहने वाले बताए जा रहे है।

मीडिया से बात करते हुए मृतक के साथी ने बताया कि महाकुंभ, अयोध्या, बनारस से कुल 9 लोग घूम कर कोलकाता लौट रहे थे। रविवार की सुबह अचानक रोनॉजित सरदार (बाइक चालक) की आँख लग गई। जिससे बाइक डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद रोनॉजित गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा सहकर्मी प्रकाश राय (बाइक पर पीछे बैठा युवक) की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)