धनबाद : वाहनों की काली फिल्म के विरुद्ध चला अभियान

Dhn-Black-Film-Car

धनबाद : काली फिल्म लगाकर चार पहिया वाहन चलानेवालों के खिलाफ शनिवार को भी अभियान जारी रहा। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार व ट्रैफिक थाना प्रभारी लव कुमार की अगुवाई में पुलिस लाइन के समीप में अभियान चलाकर कई वाहनों की काली फिल्म हटवाई गई। साथ ही उन वाहनों के चालकों से जुर्माना भी वसूला गया।

मौक़े पर ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म को हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म हटवा दें ताकि सड़क सुरक्षा में सुधार हो सके।