धनबाद : सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

Dhn-Blood-Donation

धनबाद : शहर के सदर अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति व रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां मौके पर अस्पताल कर्मी, रेड क्रॉस सोसाइटी के मेम्बेर्स, एनसीसी बटालियन के कर्मियों ने रक्तदान किया।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है।रक्तदान के प्रति लोगों की इनदिनों जागरूकता बढ़ी है। यही वजह है कि ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता बनी रहती है।

सदर अस्पताल ब्लड बैंक से लोगों को रक्त मुहैया कराया जाता है। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में जिनके पास डोनर नहीं होते है उन्हें भी हमारे ब्लड बैंक से रक्त दिया जाता है।