धनबाद-NewsXpoz : यूपी के प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर श्रद्धालुओं के साथ लौट रही टूरिस्ट बस का मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है।
यह है मामला : धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर तेतुलिया में भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाकुंभ से श्रद्धालुओं के साथ लौट रही टूरिस्ट बस ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लगभग 20 लोग घायल हो गए है।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बस में लगभग 65 लोग सवार थे। सभी घायल पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीनगर अंतर्गत हल्दिया के रहने वाले बताए जा रहे है।
घायलों के नाम : हरिपद सामंतो, बिनहए चक्रवर्ती, स्वपन कुमार, सुदीप्तो जना, पुष्पा रानी, पोल्लव जना, कार्तिक चंद्र मिश्रा, स्मॉल चंद्र सामंतो, कार्तिक भूमि, जानकी मिश्रा, निमोई चक्रवर्ती, छबिलाल मैथी, प्लवव जना शामिल है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)