धनबाद-NewsXpoz : जिले के गोमो थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया टॉड में गुरुवार की रात एक विवाहिता ने गोली मार ली। जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जाता है कि झरिया के सब्जी पट्टी भगानिया हॉस्पिटल के समीप रहने वाली प्रतिमा गुप्ता की शादी गोमो हटीयाटांड़ निवासी रौनक गुप्ता से हुई थी।
बताया जाता है कि विवाहित प्रतिमा गुप्ता अपने पति रौनक गुप्ता के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गई थी और वहां से दो-तीन दिन पहले ही लौटकर गोमो आई थी। वही गुरुवार की शाम को विवाहिता ने अपने आप को गोली मार ली. जिसके बाद आनन- फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सकों ने घायल विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और मृतक के पति रौनक गुप्ता पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद सरायढेला पुलिस ने पति रौनक गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।
वही मामले को लेकर मृतिका के पति का कहना है कि गुरुवार की शाम को प्रतिमा घर के छत पर गई और अपने आप को गोली मार ली है।
वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रतिमा की मौत का जिम्मेवार उसका पति रौनक गुप्ता है । लेकिन घटना के बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मृतिका के पास पिस्तौल कहां से आई? आखिर ऐसी कौन सी बात हुई कि मृतका ने अपने आप को गोली मार ली? या कही उसे किसी ने गोली तो नही मार दी? जिस पिस्टल से गोली चली वो पिस्टल कहां है? ऐसे कई सवालों का जवाब मिलना अभी बाकी है, जो पुलिस की जांच के बाद ही पूरा सच सामने आएगा। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)