धनबाद : गोमो के पुराना बाजार स्थित आवास व दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

Dhn-Gomo-Wine

धनबाद : गोमो के रिहरपुर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गोमो के पुराना बाजार स्थित एक आवास व दूकान से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। छापेमारी के दौरान  अवैध शराब बिक्रेता रंजीत सरदार भी पुलिस के हंथे चढ़ गया।

बरामद किए गए अंग्रेजी शराब 110 लीटर हैं। जो नामी गिरानामी ब्रांड के है जिसमे से मेकडॉयल, सिग्नेचर, गुट्खा, जी-7, बी-10, आई कॉनिक, लेटेस्द प्राइड, 8 पी एम, किंग फिसर बीयर सहित अनेक ब्रांड है । अन्ग्रेजी शराब के कुछ एसे भी ब्रांड बरामद हुई है जो गोमो के शराब दुकान में इन ब्रांडो की शराब में नही मिलता है । अवैध शराब बिक्रेता के घर से बरामद किया गया है, जिसमे कुछ नकली अंग्रेजी शराब की होने की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है।

उत्पाद विभाग बाघमारा अनुमंडल के सब इंस्पेक्टर ज्यो हेम्ब्रम एवं हरिहपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर छापा मारी कर अवैध शराब बरामदगी की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि रंजीत सरदार पिछले कई वर्षों से अवैध शराब का धंधा कर रहा था ।गुरुवार को रंजीत सरदार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा ।