धनबाद : निजी नर्सिंग होम में जमकर हंगामा, आक्रोशित परिजन ने किया सड़क जाम

Dhn-Govindpur-Hungama

धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर बाजार के समीप रविवार की सुबह एक निजी नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। परिजन ने चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले डिलीवरी के लिए महिला को भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने महिला की स्थिति गंभीर बताते हुए सीजर ऑपरेशन कर दिया था।

धनबाद : निजी नर्सिंग होम में जमकर हंगामा, परिजन ने किया सड़क जाम👉👉 newsxpoz.com/dhn-govindpu…जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर बाजार के समीप रविवार की सुबह एक निजी नर्सिंग होम में जमकर हंगामा हुआ।Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…Follow Us 🙏 NewsXpoz Digital🙏 Telegram 👉: t.me/+UhhiRetLBiW…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-03-02T05:39:49.867Z

ऑपरेशन के बाद महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। लेकिन महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजन महिला व बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रांची ले गए थे। शनिवार की देर शाम रांची में महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव के साथ गोविंदपुर धनबाद स्थित निजी क्लिनिक पहुंचे। जहां उन लोगों ने शव को रखकर हो-हल्ला करते हुए हंगामा मचाया।

हंगामा बढ़ता देख नर्सिंग होम वालों ने मामले की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दिया। परंतु उग्र परिजन किसी की बात समझने को तैयार नहीं है। वही उग्र भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया है। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर समझने का प्रयास में जुटी हुई है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)