धनबाद-NewsXpoz : झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर मंगलवार की सुबह सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
यह है मामला : धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लटानी के गहिरा मोड़ के समीप कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद ऑटो ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप सेघायल हो गए है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दे दिया है। मामले की सुचना मिलते ही गोविंदपुर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया है।