धनबाद : ट्रांसफार्मर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Dhn-Hirapur-Transformar-AAg

धनबाद-NewsXpoz : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर अभय सुंदरी स्कूल के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभय सुंदरी स्कूल के समीप ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया। मामले की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी ने मीडिया को बताया कि ट्रांसफॉर्मर के समीप स्थानीय लोग कूड़ा-कचरा फेकते है। जिससे काफी दिनों का कचरा उक्त स्थान पर जमा हो गया। वही ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली और आग कचरे में लग गया। जिससे आगलगी की घटना घट गई है। जिसके बाद अग्निशमन विभाग मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। वही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)