धनबाद : झारखंड के धनबाद स्थित IIT-ISM में गुरुवार को एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति मौत होने का मामला सामने आया है। इसके बाद आईआईटी आईएसएम परिसर में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश इंदौर निवासी तन्मय प्रजापति एक्वामरीन हॉस्टल में बाथरूम के भीतर गिरा हुआ मिला। छात्र 2022-26 सत्र के थर्ड ईयर का बताया जाता है। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत की वजह खुदकुशी है या दुर्घटना।