धनबाद : कोयलांचल में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है। जहां आए दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
ताजा मामला शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा स्वामी मार्केट की है। जहां सरायढेला थाना से महज कुछ ही दूरी पर चोरों ने एक आभूषण दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने शटर को तोड़कर गहने सहित नगदी लेकर फरार हो गए है।
घटना के संबंध में दुकान संचालक विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा अहले सुबह बताया गया कि न्यू खुशबू अलंकार ज्वेलर्स में चोरी हुई है। जिसके बाद दुकान संचालक मौके पर पहुँचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा पड़ा है और जमीन पर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे और दुकान में रखें सभी आभूषण गायब है। वही दुकान संचालक ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को चोर लेकर फरार हो गए हैं।
वहीं दुकान संचालक ने कितने की चोरी हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए हैं। दुकान संचालक का कहना है कि फॉरेंसिक टीम आने के बाद ही दुकान के अंदर जाकर नुकसान का सही आकलन किया जाएगा। जबकि सरायढेला पुलिस मौके पर मौजूद है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)