धनबाद-NewsXpoz : जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौथाई कुल्ही किड्स गार्डन स्कूल के समीप गुरुवार की सुबह कार में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि झरिया के शमशेर नगर निवासी मोहम्मद रिजवान असलम की सेंट्रो कार संख्या जेएच 10 आर – 0840 खराब हो गई थी। जिसे ठीक करने के लिए उक्त व्यक्ति चौथाई कुली स्थित एक मैकेनिक के पास पहुंचे थे। कार सड़क पर खड़ी थी और मैकेनिक गाड़ी में काम कर रहा था।
इसी दौरान तार जोड़ने के क्रम में शॉर्ट- सर्किट से चिंगारी निकली। जिससे कार में आग लग गई और देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। धीरे-धीरे कार में आग लगने की वजह से उठा धुंआ पूरे क्षेत्र में फैल गया और आग की ऊंची- ऊंची लपटें उठने लगी। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी झरिया पुलिस और अग्नि शमन विभाग को दिया। सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों को रुकवाया। जिससे की कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए। वहीं कुछ देर के बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)