धनबाद : पांच दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, कलश लेकर हुआ नगर भ्रमण

Dhn-Kalash-Yatra

धनबाद-NewsXpoz : श्रीमद संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तत्वाधान में बुधवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने कलश लेकर नगर भ्रमण किया।

धनबाद : पांच दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, कलश लेकर हुआ नगर भ्रमण👉👉 newsxpoz.com/dhn-kalash-y…श्रीमद संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तत्वाधान में बुधवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने कलश लेकर नगर भ्रमण किया। Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-03-19T04:30:07.514Z

कलश यात्रा माडा कॉलोनी मैदान से निकलकर पंपू तालाब तक गई। नगर भ्रमण के दौरान गीत-भजन से इलाका गुंजमान था। इस आयोजन में भारी संख्या में महिला-पुरुष एवं श्रद्धालु शामिल हुए।

कलश यात्रा में शामिल समाजसेवी नीरज कुमार ने बताया कि माडा कॉलोनी मैदान में पांच दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोग काफी संख्या में पहुंचकर भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि श्रीमद संगीतमय कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन पांच दिनों तक चलता रहेगा। जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है।

नगर भ्रमण में कलश यात्रा कलश लिए यात्रा में विभिन्न क्षेत्र से पहुंची महिलाओं ने शिरकत किया। इस दौरान नंगे पाओं चल सर पर कलश लिए लेकर नंगे पांव पंपू तालाब पहुंची। जहां पर आयोजन ने उन्हें संकल्प करते हुए विधिपूर्वक पूजा अर्चना हुई।

वही अयोध्या धाम से कथावाचक स्वामी श्री रामयणनचार्य वेदान्ती जी महाराज आए हुए है। जो अपने कथा से लोगों को जागरूक करेंगे। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)