धनबाद : कालूबथान ओपी क्षेत्र के केलियासोल शिव मंदिर के समीप अवैध कोयला लदे ट्रक का पीछा कर रहे सीआइएसएफ का बोलेरो पलट गया. घटना में तीन सीआइएसएफ जवान घायल हो गये. इस संबंध में सीआइएसएफ ने कालूबथान ओपी में शिकायत की है. सूचना पाकर सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट आदित्य कुमार घटनास्थल पहुंचे. सीआइएसएफ टीम कोयला लदा ट्रक डब्ल्यूबी 37 सी 9037 का पीछा कर रही थी.
ऐसे हुई घटना : बताया जाता है कि रात नौ बजे कोयला लदा ट्रक को सीआइएसएफ शीतलपुर व बैजना की टीम ने जांच के लिए मैथन बाइपास के पास रोका. ट्रक रोकने के बाद दो वाहनों से एक दर्जन लोग पहुंचे और सीआइएसएफ जवानों से उलझ गये. करीब एक घंटे तक विवाद होते रहा.
अंतत: कोयला लदा ट्रक लेकर धंधेबाज भाग गये. उक्त ट्रक कुमारधुबी, नेहरू रोड चिरकुंडा, पतलाबाड़ी होकर कालूबथान ओपी क्षेत्र में पहुंच गया. सीआइएसएफ जवानों ने उक्त ट्रक का पीछा किया. इस दौरान ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान सीआइएसएफ का बोलेरो केलियासोल शिव मंदिर के पास पलट गया. उसमें सवार तीन जवान घायल हो गये. घायलों में एस बिराज, एमडी आशिक व पाटिल बिराज शामिल हैं.
तीनों को इलाज के लिए निरसा सीएचसी भेजा गया है. वहां से तीनों को सांकतोड़िया अस्पताल भेज दिया गया. छापेमारी में सीआइएसएफ इंस्पेक्टर मंजीत सिंह भी शामिल थे. सूचना पाकर कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ओपी प्रभारी ने निरसा एसडीपीओ को घटना की सूचना दे दी है.
इधर, सूचना पाकर केलियासोल के मुखिया राजीव मंडल व आजसू नेता पप्पू मंडल ने एंबुलेंस बुलाकर घायल जवानों को निरसा सीएचसी भेजा. चर्चा है कि बड़मुड़ी कोलियरी के समीप बंद एक उद्योग से अवैध कोयला लेकर ट्रक निकला था.