धनबाद : कोलियरी प्रबंधन-सीआईएसएफ ने की छापेमारी, कोयला तस्करों में मचा हड़कंप

Dhn-Koyla-Alakdiha

धनबाद : जिले के झरिया अंतर्गत अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी प्रबंधन और सीआईएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से अवैध उत्खनन स्थल पर मंगलवार को छापामारी की गई। छापामारी के दौरान अवैध उत्खनन स्थल के मुहाने की भराई कराई गई।

लेकिन इस धंधे में लगे कोई भी पकड़ नहीं गया है। मुहाने की भराई होने से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रबंधन का कहना है कि किसी हाल में अवैध उत्खनन नहीं चलने देंगे। लेकिन इस कार्रवाई में अलकडीहा पुलिस नहीं दिखी।

बताते हैं कि सीआईएसफ को गुप्त सूचना मिली थी कि जयरामपुर एरिया ऑटो गैरेज के समीप अवैध मुहाना खोला गया है जिसमें से लोग घुसकर कोयले की कटाई करते हैं और वहां से निकाले गए कोयले को बोरों में भरकर स्कूटर और बाइक के माध्यम से पारबाद के एक भट्ठे में भेजा जाता है।

इस कार्य में दर्जनों की संख्या में बाइक और स्कूटर लगे हुए हैं जो रात दिन कोयले की ढुलाई करते नजर आते हैं। इसके अलावे सेठ कोठी के जोगन कोचा में भी अवैध उत्खनन का धंधा जोर-जोर से चल रहा है।

सुरूंगा और पहाड़ी गोड़ा में बार-बार अवैध उत्खनन स्थल की भराई होती है लेकिन फिर से मुहाना खोल दिया जाता है। आज भी बड़े पैमाने पर इन दोनों जगह में अवैध उत्खनन हो रहा है। इसके अलावे साउथ तीसरा रेलवे लाइन के समीप 6 नंबर एवं 9 नंबर साइडिंग से निकलने वाली रैक से कोयला उतारने का काम किया जाता है।

इन सारे स्थान से कोयला अलक डीहा ओपी क्षेत्र के एक भट्ठे में गिराया जा रहा है और रात के समय ट्रक के माध्यम से बाहर भेजने का काम किया जा रहा है।

जहां भी सूचना मिलती है छापामारी की जाती है। छापामारी में जयरामपुर कोलियरी के अपर प्रबंधक भास्कर सिन्हा, एस मंडल तथा सीआईएसएफ की कयूआरटी पार्टी शामिल थी। अवैध उत्खनन किसी हाल में चलने नहीं देंगे।