धनबाद : महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर उमड़ा जनसैलाब

Dhn-Mahakumbh-Train-Railway-Station

धनबाद-NewsXpoz : धनबाद से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जानेवाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. धनबाद से चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलीं. इनमें से दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें धनबाद स्टेशन से खुली। जबकि दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेन धनबाद हो कर गुजरी. रात 11 बजे खुली महाकुंभ स्पेशल की ब्रेक वैन में भी महिलाएं चढ़ गयी. कई कोचों के शौचालयों के दरवाजा तक के बाहर यात्री बैठ गए. इससे दूसरे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. आस्था का जनसैलाब कम नहीं हो रहा है.

धनबाद : महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर उमड़ा जनसैलाब👉👉 newsxpoz.com/dhn-mahakumb…धनबाद से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जानेवाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। धनबाद से चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलीं। इनमें से दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें धनबाद स्टेशन से खुली। ट्रेनों के आने पर उसमें चढ़ने की यात्रियों में होड़ मच जा रही है।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-02-20T02:48:36.115Z

प्रयागराज के रूट पर बढ़ा ट्रैफिक, विलंब से चल रही ट्रेनें : रूट पर ट्रैफिक लोड बढ़ जाने से ट्रेनें घंटों विलंब से प्रयागराज पहुंच रही हैं. ट्रेन संख्या 03023 हावड़ा-टुंडला स्पेशल गया स्टेशन से विलंब होनी शुरू हो गयी. प्रयागराज में इस ट्रेन को शाम 6.30 बजे पहुंचना था, लेकिन 7.30 बजे तक यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन ही पहुंच पायी थी.

वहीं ट्रेन संख्या 12987 अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 12 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. मंगलवार की देर रात 3.07 बजे की जगह दोपहर 2.53 बजे धनबाद पहुंची है. ट्रेन संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट मंगलवार की रात 3.20 बजे धनबाद आनी थी, लेकिन ट्रेन बुधवार की दोपहर 12.15 बजे पहुंची है. ट्रेन करीब 12 घंटे विलंब प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद थी.

12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस करीब 12 घंटे विलंब से चली. सुबह 6.33 बजे की जगह शाम 6.21 बजे पहुंची. बुधवार को नई दिल्ली से प्रस्थान की ट्रेन भी करीब डेढ़ घंटे विलंब से चल रही है. 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस करीब 10 घंटे विलंब से चल रही है. बुधवार को प्रस्थान करने वाली ट्रेन भी साढ़े तीन घंटे विलंब से चल रही है.

अनाउंसमेंट का यात्रियों पर कोई असर नहीं : धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ के टीम के साथ ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के आने की सूचना और धैर्य बनाये रखने की लगातार अपील की जा रही है, लेकिन यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. ट्रेनों के आने पर उसमें चढ़ने की यात्रियों में होड़ मच जा रही है. इसमें कई लोगों को चोटें भी लग रही हैं. इसकी परवाह किये बिना लोग बस किसी तरह ट्रेन में सवार हो जाना चाह रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी महिला व बच्चों को हो रही है. रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)