धनबाद : मेमको मोड़ में चला नगर निगम का बुलडोज़र, नाले पर बने दुकानों को हटाया

Dhn-Nagar-Nigam

धनबाद : शहर के मेमको मोड़ स्थित ऐट लेन में सड़क किनारे अवैध दुकानों पर शनिवार को नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया।

मौके पर निगम अधिकारी अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार मेमको मोड़ ऐट लेन के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे संचालित अवैध चाय गुमटी हटावाई गई। दुकानदारों ने भी स्वेच्छा पूर्वक अपनी दुकानें हटा ली।

कई जगह नाली का अतिक्रमण कर दुकानें चलाई जा रही थी। उन स्थानों को भी खाली कराया गया है। साथ ही संचालकों को फिर से सड़क का अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन नहीं करने की कड़ी हिदायत दी गई है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)