धनबाद : नगर निगम कार्यालय में बुधवार को नगर आयुक्त के समक्ष लोकसभा 2024 चुनाव में बढ़ चढ़कर धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक और प्रसारित करने वाले सभी चुनाव आइकन को सम्मानित किया गया है।
नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में इन सभी सोशल एवं सामाजिक कार्य करने वाले को चुनाव आइकॉन बनाया गया था और सभी ने पर चढ़कर अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ लोगों को प्रोत्साहित और जागरूक करने का संदेश दिया है जिसमें मतदाता जागरूकता भी काफी पहले की तुलना से जागरूक हुए हैं इसी के तत्वाधान में आज उन सभी चुनाव आईकॉन लोगों को प्रसस्त्र पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
चुनाव आईकॉन श्वेता किन्नर, मनोज दे, सनातन महतो, ज्योति श्री ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में हम सभी सोशल मीडिया एवं सामाजिक लोगों के बीच जाकर मतदाता जागरूक करने का कार्य किया है और निश्चित तौर पर सोशल मीडिया एक ऐसी प्लेटफार्म है जहां हर घर में लोग प्रयोग करते हैं इसके माध्यम से मतदाता जागरूक करने का कार्य किया है इसी के तत्वाधान में आज नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त के द्वारा प्रशस्त्र पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।