धनबाद : धनबाद के निरसा क्षेत्र की निवासी गीता बावरी को अपने प्यार की कीमत महंगी चुकानी पड़ी जब उसके भाई ने उसके पति पर गोली चला दी। गीता के पति जयप्रकाश बावरी के पेट में गोली फंसी हुई है, और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पिछले वर्ष जनवरी में गीता ने अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जयप्रकाश से शादी की थी। इसके बाद से ही गीता के परिजन उसे धमकियां दिया करते थे। सोमवार को मौके का फायदा उठाते हुए, गीता के भाई हिमाल बावरी ने जयप्रकाश पर गोली चला दी। घायल जयप्रकाश को तुरंत धनबाद के SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।