धनबाद : व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकान सहित कई स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य

Dhn-Police-CCTV

धनबाद : बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने बुधवार को धनबाद के रेजिडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन के साथ समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में बैठक की।

उन्होंने धनबाद के सभी रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में गार्ड, नौकर चाकर, किरायेदार, ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया। साथ ही हर अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे और विजिटर रजिस्टर रखने और उसमें अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति का विवरण लिखने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि किरायेदार को फ्लैट या मकान सौंपने से पहले उसके इतिहास को भी अच्छी तरह से जान ले। किसी का आचरण संदिग्ध लगने पर उसपर निगरानी रखे और संबंधित थाना में सूचित करें।

बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने डिजिटल अरेस्ट से सतर्क रहने, आपातकाल में मदद के लिए पुलिस की हेलोलाइन नंबर 112 पर डायल करने, साइबर अपराध होने पर 1930 पर सूचित करने, संबंधित थाना का मोबाइल नंबर अपार्टमेंट में प्रदर्शित करने, मोबाइल फोन गुम हो जाने पर सेंट्रल इंक्वारी आइडेंटिटी रजिस्टर में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने, फ्रॉड कॉल आने पर उसका स्क्रीनशॉट लेकर चक्षु वेबसाइट पर शिकायत करने को कहा ।

अपार्टमेंट में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सूचना थाना को देने, विभिन्न प्रकार की सामग्री लेकर अपार्टमेंट में आने वाले डिलेवरी पर्सन एवं अन्य लोगों का सत्यापन करने, हर सोसाइटी में पुलिस का क्यूआर कोड एवं इमरजेंसी नंबर प्रदर्शित करने सहित सुरक्षा को लेकर अन्य दिशा निर्देश दिए।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय ने कहा कि शीघ्र जिले में ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए सीएसआर फंड से ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी। प्रमुख चौक चौराहों पर एआई कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का ऑटोमैटिक चालान कट जाएगा।

उन्होंने हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, मकान, सोसाइटी, गोदाम में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने व अपार्टमेंट में अग्निशमन यंत्र लगाने तथा डायल 112, 1930 नंबर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया। निर्देशो का पालन नही करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

साथ ही एसएसपी ने कहा कि गर्ल्स कॉलेज एवं स्कूल के बाहर सड़क जाम से निजात दिलाने एवं सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैँ।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि नाबालिक बच्चे वाहन चलाते पकड़े जाएंगे तो वाहन ऑनर पर और नाबालिक के अभिभावक पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ माइकेलराज एस., वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी डी.एन. बंका, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी शंकर कामती, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के अलावा अन्य नागरिक भी मौजूद थे।