धनबाद : रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे दंडाधिकारी

Dhn-Ravan-Dahan-Police

धनबाद : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष गुरुवार को कार्यरत हो गया. तीनों पाली में यहां दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ जवान तैनात रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष 14 अक्तूबर की सुबह छह बजे तक काम करेगा. साथ ही रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर भी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में हैं. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0326 – 2311217, 0326 – 2311807, 112 एवं 100 है. दुर्गा पूजा के मद्देनजर धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पुर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलखडीहा, गौशाला, मुनिडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी, खरखरी, भाटडीह एवं पंचेत ओपी के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं धनबाद थाना, बैंक मोड़, सरायढेला, घनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोरापोखर, तिसरा, सिंदरी, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचांची, हरिहरपुर एवं कतरास थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जायेगी. रावण दहन कार्यक्रम के दौरान बरवाअड्डा, बलियापुर, सिंदरी, हरिहरपुर, गौशाला, भूली, मालकेरा (कतरास) तथा सुदामडीह थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

लगातार भ्रमणशील रहेगा पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता : दुर्गा पूजा के अवसर पर पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता भी लगातार भ्रमणशील रहेगा. मोटरसाइकिल दस्ता सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट तक, पार्क मार्केट से झारखंड मैदान तक, बैंक मोड़ बिरसा चौक से धनसार मोड़ तक तथा बैंक मोड़ बिरसा चौक से मटकुरिया चेक पोस्ट तक लगातार चार-चार के ग्रुप में भ्रमणशील रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *