धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा के निर्देश पर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया।
इस क्रम में बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जी.टी. रोड पर गणेश पेट्रोल पंप के पास एक आईशर वाहन, रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच10सीडब्ल्यू 6702, को बिना परिवहन चालान के बालू खनिज का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। टीम ने वाहन को जब्त कर बरवाअड्डा थाना को सुपुर्द कर दिया और सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई।
अभियान में खान निरीक्षक बसंत उरांव, सुमित प्रसाद, विनोद बिहारी प्रमाणिक एवं आवंटित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।