धनबाद : नवरात्रि के दूसरे दिन जोड़ा फाटक स्थित शक्ति मंदिर में सोमवार को प्रातः आरती के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु आरती में शामिल हुए. नवरात्रि को लेकर धनबाद सहित पूरे कोयलांचल में लोग काफी उत्साहित हैं और धूमधाम से माता की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं.
सोमवार की सुबह धनबाद के सुप्रसिद्ध शक्ति मंदिर में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और माता का दर्शन कर पूजा- अर्चना कर कोयलांचल में सुख – शांति और कोयलांचल वासियों के खुशियों की कामना की.
नवरात्रि द्वितीय दिवस पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा : नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्माचरिणी की पूजा का विधान है. मां दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी का है. ब्रह्मचारिणी का अर्थ, ब्रह्म का अर्थ होता है तपस्या और चारिणी का अर्थ आचरण से है, यानी ये देवी तप का आचरण करने वाली हैं. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार ये हिमालय की पुत्री थीं तथा नारद के उपदेश के बाद भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए इन्होंने कठोर तप किया. जिस कारण इनका नाम तपश्चारिणी अर्थात् ब्रह्मचारिणी पड़ा. मां का यह रूप काफी शांत और मोहक है. माना जाता है कि जो भक्त मां के इस रूप की पूजा करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.