धनबाद : सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, दो घायल

Dhn-Shramik-Chouk-Lady-Maut

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगाटॉड में रविवार की सुबह एक ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमे एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

धनबाद : सड़क पार का रही महिला को ट्रक ने रौंदा, दो घायल👉👉 newsxpoz.com/dhn-shramik-…शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगाटॉड में रविवार की सुबह एक ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमे एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-02-16T03:18:19.946Z

घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रमिक चौक के समीप सड़क पार कर रही महिला, बच्चे व एक लड़की को एक ट्रक ने कुचल दिया। जिसमे ट्रक की चपेट आने से महिला की मौत हो गए है। वही घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)