धनबाद : सियार के हमले में महिला घायल, घर के बाहर बैठी थी पीड़ित

Dhn-Siyar-Hamla

धनबाद-NewsXpoz : गोमो के बी-टाइप निवासी पर बुधवार को एक महिला पर सियार ने हमला कर घायल कर दिया। महिला के दोनों हाथों व चेहरे पर चोट आई है। जिसके बाद महिला के परिजन ने इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

धनबाद : सियार के हमले में महिला घायल, घर के बाहर बैठी थी पीड़ित👉👉 newsxpoz.com/dhn-siyar-ha…गोमो के बी-टाइप निवासी पर बुधवार को एक महिला पर सियार ने हमला कर घायल कर दिया। महिला के दोनों हाथों व चेहरे पर चोट आई है। जिसके बाद महिला के परिजन ने इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-05-21T14:53:58.794Z

यह है मामला : सियार के हमले में गोमो बी-टाइप निवासी समीमा खातून अपने घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान अचानक सियार आ गया। जिसने महिला पर हमला कर दिया। जिसके बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

सियार ने समीमा खातून का मुंह बुरी तरह नोंच दिया है। गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह सियार को खदेड़ा और घायलों को अस्पताल ले गए।