धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैथलैब के समीप लॉन्ड्री में बुधवार की शाम अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कैथलैब बिल्डिंग के समीप लॉन्ड्री में अचानक धुआं उठने लगा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो लॉन्ड्री में आग लगी हुई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आसपास निजी संसाधन से काबू पाया। मामले की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग मौके पर पहुची।
वहीं अस्पताल के प्राचार्य सह प्रभारी डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट पता नहीं चल सका है। वही आगलगी की घटना में कितने की समान की क्षति हुई है। इसका आकलन करना भी अभी मुश्किल है।
वही बताते चले कि कुछ दिन पूर्व लॉन्ड्री में नहीं बेडशीट और चादर आए थे आग लगी की घटना में चादर बेडशीट और कुछ उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)