SNMMCH : भोजन की बर्बादी, गरीब को मिलने वाला अनाज फेंका जा रहा कूड़ेदान में

Dhn-SNMMCH-Food-Waste

धनबाद-NewsXpoz : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हर स्तर पर मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मरीजों को न तो यहां सही इलाज मिल रहा है और न उनको भोजन मिल रहा है। हालांकि सरकार इस पर मोटा बजट खर्च कर रही है। लंबे समय से अस्पताल में मरीजों को भोजन बांटने के नाम पर सिर्फ रस्म अदा की जा रही है।

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां इनदिनों गरीब मरीज व अटेंडेंट को मिलने वाला चावल किचन के कूड़ेदान में फेका मिला है। जहां कई मरीजों के परिजन को अनाज नही मिल पा रहा है। वही दूसरी तरफ खाने वाले चावल कूड़ेदान में फेंका दिखा। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।

SNMMCH : भोजन की बर्बादी, गरीब को मिलने वाला अनाज फेंका जा रहा कूड़ेदान में👉👉 newsxpoz.com/dhn-snmmch-f…शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हर स्तर पर मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मरीजों को न तो यहां सही इलाज मिल रहा है और न उनको भोजन मिल रहा। हालांकि सरकार इस पर मोटा बजट खर्च कर रही है। लंबे समय से अस्पताल में मरीजों को भोजन बांटने के नाम पर सिर्फ रस्म अदा की जा रही है।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-05-21T15:22:28.883Z

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाजरत मरीजों को गुणवत्ता व पौष्टिकता पूर्ण भोजन की बात तो दूर भरपेट भोजन भी नहीं मिल रहा है। सुबह के नाश्ता में मिले अंडा को छोड़ दें तो मरीज और किसी भी खाद्य पदार्थ को खाना तक मुनासिब नहीं समझते।

नाश्ता में मौसमी फल की जगह प्रतिदिन 01 केला दिया जाता है। दूध की जगह पाउडर के दूध को पानी में मिलाकर दिया जाता है, जिसे अधिकांश मरीज लेने से इंकार कर देते हैं। जबकि दोपहर के खाना में 01 डब्बू चावल के साथ पतली दाल व पतली सब्जी परोस दी जाती है। वहीं रात में 04 अधपकी रोटी, पतली सब्जी व दाल दी जाती है। किसी भी मरीज को दही व शाम के समय चाय व बिस्कुट मयस्सर नहीं कराया जाता है। लेकिन मरीज हमेशा घटिया खाना दिए जाने की शिकायत करते हैं।

महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती 15 वर्षीय रागिनी कुमारी ने बताया कि बुधवार सुबह वह एडमिट हुई, उसे नाश्ता यह कहकर नहीं दिया कि आज ही एडमिट हुई हो, खाना में एक डब्बू चावल, पतली दाल व सब्जी दी गई। महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती वंदना देवी व हसमुन निशा ने बताया कि सुबह 06 पीस ब्रेड, 01 अंडा व 01 केला नाश्ता में दिया।

दोपहर का खाना लेने जब पहुंचे तो बताया गया कि खाना खत्म हो गया है। पुरुष सर्जिकल वार्ड में इलाजरत धर्मेन्द्र चौधरी व धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि रात में 04 पीस अधपकी रोटी व सब्जी व दाल दिया जाता है। दही व शाम में चाय व बिस्कुट कभी नहीं दिया जाता है।

जानकारी के अनुसार कैथेलेब के समीप बने किचन में इन दिनों गरीब के हिस्से का अनाज बर्बाद किया जा रहा है। यहां भोजन बचने पर उसे कूड़ेदान में डाल दिया जाता हैं। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। किचन में रोजाना बड़ी संख्या में बचा हुआ चावल, दाल समेत अन्य सामान फेंका जा रहा है।

किचन में रोजाना हो रही अनाज की बर्बादी को देखने व रोकने वाला तक कोई नहीं है। जानकारी के अनुसार एसएनएमएमसीएच प्रबंधन से जुड़ा कोई अधिकारी किचन की ओर नहीं जाते हैं। इसी बात का फायदा उठाकर किचन में काम करने वाले रसोइया समेत अन्य कर्मी बचा हुआ भोजन डस्टबीन में फेंक देते हैं। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)