धनबाद : धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के प्राचार्य और अधीक्षक बदल दिए गए हैं। डॉ संजय कुमार चौरसिया को प्राचार्य और डॉ दिनेश कुमार गिंदोरिया को अधीक्षक बनाया गया है।
डॉ दिनेश कुमार गिंदोरिया काे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का नया अधीक्षक बनाया गया है। वहीं अस्पताल के निवर्तमान अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया का स्थानांतरण बतौर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के रूप में किया गया है।
इस संबंध में शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इनके अलावा मेदनीनगर मेडिकल कॉलेज में बतौर अधीक्षक के पद पर नियुक्त डॉ धर्मेंद्र कुमार का स्थानांतरण एसएनएमएमसीएच के नेत्र विभाग में बतौर प्राध्यापक किया गया है।