धनबाद : जिले के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पहुंची। जहां उन्होंने विभिन्न वार्ड का जायजा लिया।
मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने मीडिया को बताया कि इन दिनों अस्पताल से उन्हें अनियमितता की काफी शिकायत मिलती थी। जिसकी जांच को लेकर शनिवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर निरीक्षण करने पहुंची।
बताते चले कि पिछले दिनों उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया था। जहां निरीक्षण के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा को अनियमितता मिली थी।
वहीं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कई विभाग का जायजा लिया तो कई जगह पर अनियमितता पाई गई। जिसको लेकर उन्होंने प्राचार्य समेत चिकित्सकों को फटकार लगाई है। (रिपोर्ट : अमन्य सुरेश : 8340184438)