धनबाद : प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में जाने को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन पर दिन प्रतिदिन यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. रोज दो-तीन कुंभ स्पेशन ट्रेन चलायी जा रही है, लेकिन यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में रेल प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं. शुक्रवार को भी प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में भारी भीड़ देखी गयी.
ट्रेन यात्रियों से भरी होने के बाद भी प्लेटफॉर्म पर जमा लोग ट्रेन पर किसी भी तरह से सवार होने को उतारू थे. कई लोग जान-जोखिम में डाल कर दूसरी तरफ से ट्रैक पार कर ट्रेन में सवार हो रहे थे. कुंभ जाने का उत्साह ऐसा था कि किसी यात्री का टिकट वेटिंग में है तो कोई साधारण टिकट लेने के लिए लंबे कतार में लगे है, लेकिन कई यात्री ऐसे भी मिले, जो टिकट नहीं ले पाये, लेकिन कुंभ जाने के लिए स्टेशन पहुंच चुके थे.
प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन आयी. ट्रेन के आते ही कुछ यात्री दौड़ लगाते दरवाजा पर लटक गये और आगे तक जाकर बोगी के अंदर प्रवेश करने लगे. परंतु ट्रेन के गेट अंदर से बंद थे। जिसके बाद यात्री गेट खोलवाने के लिए प्रयास किया। लेकिन,उनकी किसी ने एक न सुनी। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)