धनबाद : नई दिल्ली-कोलकाता मुख्य मार्ग एनएच 19 पर शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक पलट गया। जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेशनल हाइवे 19 पर तोपचांची की तरफ से आ रही ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में लोड चारकोल शीट सड़क पर बिखर गई। जिससे यातायात पूरी तरफ बाधित हो गया है। मामले की सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुँच कर यातायात सामान्य कराने में जुट गई है।