झारखंड : धनबाद के पश्चिमी टुंडी पहुंचा हाथियों का झुंड, रौंदी फसल

Dhn-Tundi-Elephant

धनबाद : हाथी के झुंड से बिछड़े चार हाथी पश्चिमी टुंडी में शनिवार की देर रात पहुंच गये हैं. इस दौरान रात में बिसनपुर के रामलाल सोरेन की सब्जी की फसलों को बुरी तरह रौंद दिया है. हाथियों ने बोरिंग की पाइप लाइन को भी क्षति पहुंचायी है, उसके बाद छुटकी देवी के चकामानपुर में बाड़ी में रखे धान को भी नुकसान पहुंचाया. फिलहाल हाथी टुंडी पहाड़ पर शरण लिए हुए हैं.

झारखंड : धनबाद के पश्चिमी टुंडी पहुंचा हाथियों का झुंड, रौंदी फसल👉👉 newsxpoz.com/dhn-tundi-el…हाथी के झुंड से बिछड़े चार हाथी पश्चिमी टुंडी में शनिवार की देर रात पहुंच गये हैं. इस दौरान रात में बिसनपुर के रामलाल सोरेन की सब्जी की फसलों को बुरी तरह रौंद दिया है. Whatsapp Channel 🙏 Follow Us 👉: whatsapp.com/channel/0029…Telegram 🙏 Follow Us 👉: t.me/+UhhiRetLBiW…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2024-12-01T06:21:58.187Z

विदित हो कि इससे कुछ दिन पहले ही हाथियों का झुंड पश्चिम टुंडी पहुंचा था.उस समय कई गांवों में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया था. कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये थे. पुन: हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है.